युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
कोलकाता. तिलजला थाना इलाके के चौबागा रोड निवासी जितेंद्र कुमार साव (22) का शव शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घर के सिलिंग फैन के हूक से झूलता मिला. घटनास्थल से सुसाइड नोड प्राप्त नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है. युवक साइकिल […]
कोलकाता. तिलजला थाना इलाके के चौबागा रोड निवासी जितेंद्र कुमार साव (22) का शव शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घर के सिलिंग फैन के हूक से झूलता मिला. घटनास्थल से सुसाइड नोड प्राप्त नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है. युवक साइकिल पर सब्जियां बेचता था. महानगर में वह अपनी बहन के साथ रहता था. उसके माता-पिता बिहार में रहते हैं.