मधुमेह पीडि़तों के लिए शिविर 30 को
कोलकाता. लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 322बी 2 की ओर से आगामी 30 नवंबर को मधुमेह पीडि़तों के लिए कोलकाता, हावड़ा व उत्तर 24 परगना के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाया जायेगा. इन तीनों जिले के लगभग 37 स्थानों पर ये शिविर लगाये जायेंगे. अभियान के अंतर्गत हजारों लोगों की मधुमेह जांच एवं इसके निवारण के […]
कोलकाता. लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 322बी 2 की ओर से आगामी 30 नवंबर को मधुमेह पीडि़तों के लिए कोलकाता, हावड़ा व उत्तर 24 परगना के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाया जायेगा. इन तीनों जिले के लगभग 37 स्थानों पर ये शिविर लगाये जायेंगे. अभियान के अंतर्गत हजारों लोगों की मधुमेह जांच एवं इसके निवारण के उपाय व उपचार प्रदान किये जायेंगे. इस अभियान में प्रोग्राम मेंटर राज कुमार अग्रवाल, मधुमेह अभियान की डीसी मिली सेन, डीसी (स्वास्थ्य) आरसी साहा, कैबिनेट सचिव अमित बोथरा सहित अन्य लोग शामिल रहेंगे. प्रभात खबर इस अभियान का मीडिया पार्टनर है.