टेट की परीक्षा अधर में, फीस लौटा सकती है राज्य सरकार

कोलकाता. राज्य के माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अधीनस्थ स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नयी नियुक्तियां करने का फैसला किया गया था, इसके लिए राज्य सरकार ने अखबारों में विज्ञापन भी दिया था. मार्च महीने में ही एसएससी के माध्यम से इसकी परीक्षा होनेवाली थी, लेकिन कानूनी दावं पेंच के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

कोलकाता. राज्य के माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अधीनस्थ स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नयी नियुक्तियां करने का फैसला किया गया था, इसके लिए राज्य सरकार ने अखबारों में विज्ञापन भी दिया था. मार्च महीने में ही एसएससी के माध्यम से इसकी परीक्षा होनेवाली थी, लेकिन कानूनी दावं पेंच के कारण अब तक एसएससी टेट की परीक्षा नहीं करा पायी है. इस संबंध में हाइकोर्ट में अभी भी मामला लंबित है. केंद्र सरकार ने सिर्फ प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को ही नौकरी देने का निर्देश दिया है, जबकि यहां आवेदन करनेवालों में अधिकांश ने बीएड का प्रशिक्षण नहीं लिया है. इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इसमें रियायत बरतने के लिए अर्जी दी है, लेकिन केंद्र ने अब तक इसे स्वीकार नहीं किया है. अब यह परीक्षा कब होगी, यह बताने में एसएससी भी असमर्थ है. इसे देखते हुए राज्य सरकार अब छात्रों से वसूली गयी परीक्षा फीस को वापस करने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य के शिक्षा विभाग ने एसएससी के चेयरमैन से संपर्क साधा है.

Next Article

Exit mobile version