कोलकाता : नाबालिग सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थानांतर्गत तालदी के काजीपाड़ा की है. प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी पिता महीनों से नौवीं कक्षा की छात्र की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा था.
मुंह बंद रखने के लिए वह किशोरी को भयभीत भी किया करता था. भय व समाज के डर से लड़की काफी दिनों तक खामोश रही, लेकिन जब बरदाश्त की बांध टूट गयी, तो लड़की ने उसके साथ हो रहे घिनौने अत्याचार की कहानी पुलिस को बयान कर दी.
लड़की के आरोप के आधार पर पुलिस ने उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार सुबह इस घटना का खुलासा हुआ. बताया जाता है कि पीड़िता के पिता का देहांत होने के बाद उसकी मां ने एक मजदूर से शादी की थी. तीनों एक ही घर में रहते थे. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से सौतेले पिता की नीयत में खोट नजर आने लगी.
पत्नी की गैरहाजिरी में उसने अपनी सौतेली बेटी की इज्जत के साथ खेलना शुरू कर दिया. लड़की ने उसे बहुत रोकने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पायी. अंत में उसे कैनिंग पुलिस की शरण लेनी पड़ी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अलीपुर कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.