राज्य सरकार नहीं, तृणमूल देगी जवाब
कोलकाता : विपक्ष के नेता डॉक्टर सूर्यकांत मिश्र के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विशेष विमान से कोलकाता लौटने व इसमें चिट फंड कंपनी से युक्त सांसद की मदद के आरोप पर राज्य सरकार ने जवाब भेजा है. राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र ने डॉक्टर मिश्र को पत्र का जवाब भेजा. इस जवाब में कहा […]
कोलकाता : विपक्ष के नेता डॉक्टर सूर्यकांत मिश्र के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विशेष विमान से कोलकाता लौटने व इसमें चिट फंड कंपनी से युक्त सांसद की मदद के आरोप पर राज्य सरकार ने जवाब भेजा है.
राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र ने डॉक्टर मिश्र को पत्र का जवाब भेजा. इस जवाब में कहा गया है कि मुख्यमंत्री का यात्र कार्यक्रम राज्य सरकार से संबंधित नहीं थी. इस संबंध में कोई भी जवाब तृणमूल कांग्रेस की ओर से दिया जायेगा.
इस पर डॉक्टर मिश्र ने कटाक्ष किया कि मुख्यमंत्री अस्वस्थ होकर दिल्ली से कोलकाता लौटी थीं. वह एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल गयीं. क्या यह राज्य सरकार का मामला नहीं है, क्या पार्टी में समस्या थी. यह पार्टी का मामला है, जो पार्टी को यात्र का खर्च उठाना पड़ा.