सड़क हादसे में चार की मौत, तीन घायल(फो-4)
हुगली. बर्दवान के कटवा से हावड़ा आ रही एक टाटा सूमो व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने से चार की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये. घटना चंडीतल्ला थाना अंतर्गत दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर कापाससरिया के पास घटी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो […]
हुगली. बर्दवान के कटवा से हावड़ा आ रही एक टाटा सूमो व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने से चार की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये. घटना चंडीतल्ला थाना अंतर्गत दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर कापाससरिया के पास घटी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना का कारण कुहासा बताया जा रहा है. सभी मृतक हावड़ा के लिलुआ व बेलूड़ के रहनेवाले थे. मृतकों के नाम शशि चौधरी (30), भीम मंडल (32), मिठु नियोगी (31) व शंकरी घोष(30) हैं. शशि व मिठु लिलुआ व अन्य दो बेलूड़ के रहनेवाले थे. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों के नाम हारू दास, आरती दास व पिंटू गुप्ता हैं. तीनों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल किया गया है. जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग पूजा के उपलक्ष में रिश्तेदार के घर कटवा गये थे. शनिवार सुबह वहां से हावड़ा के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि कुहासा इतना अधिक था कि सूमो व सामने की ओर से आ रही एक ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची व सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया.