वर्धमान धमाका: एनआईए ने आतंकवादियों से पूछताछ की
कोलकाता : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज वर्धमान धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों से पूछताछ की और उनसे पश्चिम बंगाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तार जुडे होने के बारे में सूचनाएं इकट्ठा करने की कोशिश की. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते दो अक्तूबर को हुए धमाके […]
कोलकाता : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज वर्धमान धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों से पूछताछ की और उनसे पश्चिम बंगाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तार जुडे होने के बारे में सूचनाएं इकट्ठा करने की कोशिश की.
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते दो अक्तूबर को हुए धमाके से जेएमबी के तार जुडे होने की जांच के लिए यहां आई सात सदस्यीय बांग्लादेश टीम का काम लगभग पूरा हो चुका है और वह कल अपने देश रवाना हो सकती है.बांग्लादेशी टीम ने एनआईए के साथ चर्चा की और धमाके के मुद्दे पर सूचना का आदान-प्रदान किया. वर्धमान धमाके के मामले में कथित तौर पर बांग्लादेशी जिहादी तत्व शामिल थे.
अतिरिक्त महानिदेशक अबु हिना मुस्तफा कमाल और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के निदेशक अबुल कलाम आजाद बांग्लादेशी टीम की अगुवाई कर रहे हैं. टीम ने कल यहां पहुंचने पर पत्रकारों को बताया कि वह यहां एनआईए अधिकारियों के साथ वर्धमान धमाके के मुद्दे पर चर्चा करेगी.
वर्धमान के खागरागढ के एक मकान में हुए धमाके में बडी मात्र में आईईडी बरामद किए गए थे. इस घटना में दो लोग मारे भी गए थे.