कोलकाता प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने अमर मुखर्जी, सचिव बने अनिंद सेनगुप्ता
कोलकाता. कोलकाता प्रेस क्लब के चुनाव में द फ्री प्रेस जनरल के अमर मुखर्जी अध्यक्ष व द टेलीग्राफ के अनिंद सेनगुप्ता सचिव चुने गये. अनिंद सेनगुप्ता लगातार छठवीं बार सचिव निर्वाचित किये गये हैं. सलाम दुनिया के प्रदीप पाल तथा दैनिक जागरण के अरविंद दूबे उपाध्यक्ष तथा एकदिन की अपसी धर सहायक सचिव निर्वाचित हुए. […]
कोलकाता. कोलकाता प्रेस क्लब के चुनाव में द फ्री प्रेस जनरल के अमर मुखर्जी अध्यक्ष व द टेलीग्राफ के अनिंद सेनगुप्ता सचिव चुने गये. अनिंद सेनगुप्ता लगातार छठवीं बार सचिव निर्वाचित किये गये हैं. सलाम दुनिया के प्रदीप पाल तथा दैनिक जागरण के अरविंद दूबे उपाध्यक्ष तथा एकदिन की अपसी धर सहायक सचिव निर्वाचित हुए. नौ सदस्यीय कार्यकारी समिति के लिए प्रतिदिन के बुद्धदेव सेनगुप्ता, गणशक्ति के राहुल मजूमदार, कालांतर के प्रणव कुमार लाहिड़ी, राजस्थान पत्रिका के प्रभात गुप्ता, दैनिक स्टेट्समैन की मधुचंदा चक्रवर्ती, चैनल 10 के पीयूश कांतिनाग, प्रभात खबर के मुश्ताक खान, न्यूज टाइम के देबयानी लाहा घोष तथा जनपथ समाचार के निताई मालाकार निर्वाचित हुए हैं.