2014 चुनाव के बाद वैकल्पिक मोर्चे पर विचार
कोलकाता: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी 2014 के आम चुनाव के बाद ही वैल्पिक मोर्चे पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा को बहुमत मिलेगा. शहर में निजी यात्र पर आये मुलायम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस को बहुमत […]
कोलकाता: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी 2014 के आम चुनाव के बाद ही वैल्पिक मोर्चे पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा को बहुमत मिलेगा.
शहर में निजी यात्र पर आये मुलायम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा. भाजपा को भी नहीं. चुनाव के बाद ही कोई वैकल्पिक मोर्चा होगा.’’ उन्होंने विस्तार में जाये बिना कहा, ‘‘देश में संभावनाओं वाली कई पार्टिया हैं जो आम चुनाव के बाद नई उम्मीदों के साथ उभरेंगी. अगले आम चुनाव के बाद ही उभरने वाली नई ताकतों के साथ संघीय मोर्चे के बारे में विचार विमर्श किया जा सकता है.’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत हुई जिन्होंने हाल में गैर कांग्रेस, गैर भाजपा वाले क्षेत्रीय दलों के संघीय मोर्चे का प्रस्ताव दिया था, मुलायम ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर मेरी उनके साथ अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. बहरहाल, मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं.’’ समाजवादी पार्टी के महासचिव संजय डालमिया ने आज माकपा के राज्य मुख्यालय में माकपा नेताओं से मुलाकात की.