हावड़ा. कोलकाता के विक्टोरिया हाउस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के प्रतिवाद में उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले एक रैली निकाली गयी. रैली वार्ड नंबर 14 के गोलमोहर से निकली व जीटी रोड होते हुए घुसड़ी में खत्म हुई. इस रैली में मंत्री अरूप राय सहित उत्तर हावड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के पार्षद व हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली में महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी. मंत्री श्री राय ने कहा कि सांप्रदायिक पार्टी के प्रतिनिधि अमित शाह कोलकाता में एक सभा संबोधित करने पहुंचे हैं. वे गुजरात की तरह बंगाल में भी दंगा फैलाने की कोशिश में हैं. तृणमूल कांग्रेस यह बरदाश्त नहीं करेगी. श्री राय ने कार्यकर्ताओं से अपील की वे किसी भी हालत में यहां भाजपा को सक्रिय होने नहीं दे, क्यों कि यह पार्टी शत-प्रतिशत सांप्रदायिक है. इस रैली में उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व एमआइसी गौतम चौधरी, दो नंबर बोरो की चेयरमेन मंजीत रफेल, पार्षद लक्खी साहनी, पार्षद मोहम्मद रूस्तम, संतोष साहनी, सुभाष रफेल, उमेश सिंह सहित हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता शामिल थे.
Advertisement
उत्तर हावड़ा में रैली के प्रतिवाद में रैली(फो-4)
हावड़ा. कोलकाता के विक्टोरिया हाउस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के प्रतिवाद में उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले एक रैली निकाली गयी. रैली वार्ड नंबर 14 के गोलमोहर से निकली व जीटी रोड होते हुए घुसड़ी में खत्म हुई. इस रैली में मंत्री अरूप राय सहित उत्तर हावड़ा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement