अशोक सेकसरिया का संक्षिप्त परिचय
समाजवादी चिंतक तथा साहित्यकार अशोक सेकसरिया विशिष्ट गांधीवादी व समाजसेवी सीताराम सेकसरिया के ज्येष्ठ पुत्र थे. उनकी स्कूली शिक्षा माहेश्वरी विद्यालय में हुई. उन्होंने दैनिक हिंदुस्तान, जन, दिनमान, वार्ता आदि पत्रिकाओं के लिए काम किया. उनकी लेखनी में आधुनिक समाज का विश्लेषण दिखाई देता है. उन्होंने कई लघु कथाएं भी लिखी हैं. उनका कथा संग्रह […]
समाजवादी चिंतक तथा साहित्यकार अशोक सेकसरिया विशिष्ट गांधीवादी व समाजसेवी सीताराम सेकसरिया के ज्येष्ठ पुत्र थे. उनकी स्कूली शिक्षा माहेश्वरी विद्यालय में हुई. उन्होंने दैनिक हिंदुस्तान, जन, दिनमान, वार्ता आदि पत्रिकाओं के लिए काम किया. उनकी लेखनी में आधुनिक समाज का विश्लेषण दिखाई देता है. उन्होंने कई लघु कथाएं भी लिखी हैं. उनका कथा संग्रह ‘लेखकी’ है. श्री सेकसरिया जन, चौरंगी लेन और सामयिक वार्ता के संपादक मंडल में रहे. उनके सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विषय पर लेख दिनमान में छपते रहे. अशोक सेकसरिया आजीवन अविवाहित रहे और वह बेहद सादगी से रहते थे. वह 82 वर्ष के थे.