भारत में बौद्ध स्थलों का विकास करने की योजना
बैंकाक. भारत ने देश भर में बौद्ध स्थलों का विकास करने तथा इन्हें वैश्विक अनुयायिओं के लिए बौद्ध केंद्र बनाने की योजना बनायी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ‘भारत अब तक इन पवित्र स्थलों की देखभाल नहीं कर पाया है. दिलचस्पी, योजना और स्पष्टता का अभाव रहा है.’ रिजिजू ने कहा […]
बैंकाक. भारत ने देश भर में बौद्ध स्थलों का विकास करने तथा इन्हें वैश्विक अनुयायिओं के लिए बौद्ध केंद्र बनाने की योजना बनायी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ‘भारत अब तक इन पवित्र स्थलों की देखभाल नहीं कर पाया है. दिलचस्पी, योजना और स्पष्टता का अभाव रहा है.’ रिजिजू ने कहा कि नयी सरकार बौद्ध स्थलों का विकास करके इन्हें बौद्ध धर्म के केंद्र के रूप में विकसित करने को प्रतिबद्ध है. थाई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार, जापान, कोरिया और श्रीलंका के लोग भारत को बौद्ध धर्म के एक स्थल के रुप में देखते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग बोधगया की यात्रा करते हैं, लेकिन बहुत सारे लोगों ने वहां बुनियादी सुविधाओं की कमी पायी. बौद्ध लोगों के लिए यात्रा का आयोजन कराने वाले एक टे्रवल एजेंट ने कहा, ‘शौचालय और साफ-सफाई एक मुद्दा रहा है.’ रिजिजू ने कहा कि देश में शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान को बौद्ध इलाकों में प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा. मंत्री खुद एक बौद्ध हैं. वह पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र एशिया-प्रशांत आर्थिक एवं सामाजिक आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए यहां आये थे.