कारखाना खोलने की मांग को लेकर साइकिल रैली(फो-4)

हुगली. बंद पड़े हिंदुस्तान मोटर कारखाना को खोलने की मांग को लेकर तृणमूल ट्रेड यूनियन की ओर से साइकिल रैली निकाली गयी. यह रैली विभिन्न इलाकों से होते हुए लोहापुल के पास पहुंच कर खत्म हुई. रैली यूनियन के महासचिव उत्तम चक्रवर्ती के नेतृत्व में निकाली गयी थी. रैली में बापी कर, नीलू सिंह राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

हुगली. बंद पड़े हिंदुस्तान मोटर कारखाना को खोलने की मांग को लेकर तृणमूल ट्रेड यूनियन की ओर से साइकिल रैली निकाली गयी. यह रैली विभिन्न इलाकों से होते हुए लोहापुल के पास पहुंच कर खत्म हुई. रैली यूनियन के महासचिव उत्तम चक्रवर्ती के नेतृत्व में निकाली गयी थी. रैली में बापी कर, नीलू सिंह राय सहित कई नेता शामिल थे. मालूम रहे कि 24 मई से यह कारखाना बंद है, जिससे 2500 श्रमिक बेरोजगार हुए हैं. पिछले दिनों प्रबंधन की ओर से वीआरएस फार्म श्रमिकों के बीच बांटे गये थे. यूनियन ने प्रबंधन के इस फैसले का कड़ा विरोध किया था.

Next Article

Exit mobile version