भूमि के अदला बदली समझौते पर आगे बढ़ेगी सरकार : मोदी

गुवाहाटी. असम में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार घुसपैठ की समस्या के स्थायी समधान के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ भूमि की अदला बदली के समझौते पर आगे बढ़ेगी. मोदी ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

गुवाहाटी. असम में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार घुसपैठ की समस्या के स्थायी समधान के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ भूमि की अदला बदली के समझौते पर आगे बढ़ेगी. मोदी ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं असम की समस्याओं को जनता हूं. मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि मैं असम की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करुंगा. भूमि की अदला बदली स्थायी समाधान के लिए होगी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं भूमि की अदला बदली के बारे में असम के लोगों की भावना को समझता हूं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम देश और असम के कल्याण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे. असम दीर्घकाल में लाभान्वित होगा, चाहे अल्पावधि में ऐसा लगे कि उसे नुकसान हो रहा हो.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश को ‘दैनिक आधार पर बरबाद’ करने में लगी ताकतों के सभी रास्तों को बंद करेगी और कानून के अनुरूप उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. सभी चीजें पूर्वोत्तर के विकास और रोजगार सृजन के लिए होंगी.

Next Article

Exit mobile version