अगली सभा ब्रिगेड में: राहुल
कोलकाता. उत्थान दिवस के मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि भाजपा की यह ऐतिहासिक सभा है भाजपा के उत्थान दिवस के लिए अमित शाह की अगली सभा ब्रिगेड में होगी. तृणमूल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सभा को न होने देने के लिए तृणमूल ने काफी जोर […]
कोलकाता. उत्थान दिवस के मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि भाजपा की यह ऐतिहासिक सभा है भाजपा के उत्थान दिवस के लिए अमित शाह की अगली सभा ब्रिगेड में होगी. तृणमूल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सभा को न होने देने के लिए तृणमूल ने काफी जोर लगाया था. जिस तरह पांडवों की मांग को न मान कर कौरवों ने अपना विनाश किया था उसी तरह भाजपा की मांग को न मान कर तृणमूल का विनाश होगा. बंगाल में फिर से आमूल परिवर्तन होगा. अब बंगाल की सफाई अभियान का वह आह्वान करते हैं.