Advertisement
सभा की सफलता का सेहरा राहुल के सिर
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में शाह ने राहुल की पीठ थपथपाई कहा : पश्चिम बंगाल में दिख रहा है आपकी लड़ाई का असर रत्नेश तिवारी कोलकाता : शायद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के लिए 30 नवंबर उनकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन रहा होगा. सीआरपीएफ व कोलकाता पुलिस के सुरक्षा घेरे में […]
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में शाह ने राहुल की पीठ थपथपाई
कहा : पश्चिम बंगाल में दिख रहा है आपकी लड़ाई का असर
रत्नेश तिवारी
कोलकाता : शायद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के लिए 30 नवंबर उनकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन रहा होगा. सीआरपीएफ व कोलकाता पुलिस के सुरक्षा घेरे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जब सभास्थल पर अपराह्न् 1.55 बजे पहुंचे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे, उसी समय उनके चेहरे पर एक अजीब-सी खुशी दिखायी दी.
शायद बंगाल में अब तक श्री शाह ने जितनी सभाएं की हैं, उसमें से सबसे अधिक भीड़वाली सभा यह थी. मंच पर शुरू से लेकर अंत तक वह समर्थकों का अभिवादन करते दिखे. राज्य सरकार द्वारा इस सभा को विक्टोरिया हाउस के सामने कराने की अनुमति पर अवरोध लगाने व प्रदेश भाजपा के प्रयास के बाद इस सभा के सफल समापन से खुश अमित शाह ने मंच पर से ही सभा को सफल करार दिया. इसके बाद अमित शाह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में आराम करने पहुंचे.
उत्थान दिवस सभा की सफलता से खुश राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा व राज्य के नेताओं के साथ बैठक की. अचानक अमित शाह ने राहुल सिन्हा को अपने पास बुला कर गले लगाया व जम कर पीठ थपथपाया. साथ ही उन्होंने राहुल सिन्हा से कहा : राहुल आप व आपकी टीम जो सीना तानकर बंगाल में सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, यह उसका ही नतीजा है.
यह सुनकर प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा भाव-विभोर हो गये व संगठन को और अधिक मजबूत तथा बंगाल में भाजपा के सुशासन को स्थापित करने के लिए भविष्य में इसी तरह से लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया. राहुल सिन्हा ने श्री शाह से कहा कि बिना केंद्रीय नेतृत्व व आपके मार्गदर्शन के बंगाल को भाजपा को इतना जनसमर्थन मिलना मुश्किल था. प्रधानमंत्री, केंद्रीय नेतृत्व के प्रति प्रदेश भाजपा आभारी हैं. पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा को केंद्रीय कमेटी ने काफी गंभीरता से लेकर हरसंभव सहयोग व लगातार सलाह दे रही है.
अगली सभा ब्रिगेड में : राहुल
कोलकाता. उत्थान दिवस के मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि पार्टी की यह ऐतिहासिक सभा है. भाजपा के उत्थान दिवस के लिए अमित शाह की अगली सभा ब्रिगेड में होगी. तृणमूल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सभा को न होने देने के लिए तृणमूल ने काफी जोर लगाया था. जिस तरह पांडवों की मांग को न मान कर कौरवों ने अपना विनाश किया था, उसी तरह भाजपा की मांग को न मान कर तृणमूल का विनाश होगा. बंगाल में फिर से बड़ा परिवर्तन होगा. अब वह बंगाल की सफाई अभियान का आह्वान करते हैं.
अब होगा ‘भाग ममता भाग’ : सिद्धार्थनाथ
कोलकाता. भाजपा नेता व पार्टी के बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने उत्थान दिवस की सभा में कहा कि वर्तमान में बीएमबी यानी , ‘भाग मदन भाग’ है. 2015 में यह ‘भाग मुकुल भाग’ होगा और 2016 में यह ‘भाग ममता भाग’ होगा. श्री सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को डर है कि महाराष्ट्र या हरियाणा जैसी भाजपा की सफलता कहीं यहां न दोहरा दी जाये. इसलिए वह भाजपा की सभा की राह में रोड़े अटका रही हैं. दीदी जनता के दिलों से उतर गयी हैं. उत्थान दिवस की सभा में एकुशे जुलाई की सभा से अधिक लोग पहुंचे हैं. भाजपा के समर्थकों की संख्या काफी बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement