बेटन कप के सेमिफाइनल में टकरायेंगी चार टीमें
कोलकाता. बेटन कप के सेमिफाइनल में देश की चार बड़ी टीमें एक-दूसरे से टकरायेंगी. 119 वें बेटन कप सेमिफाइनल मंगलवार को खेला जायेगा. सॉल्टलेक स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) परिसर में खेले जा रहे बेटन कप हॉकी टूर्नामेंट 2014 के पहले सेमिफाइनल में आर्मी इलेवन का मुकाबला पंजाब नेशनल बैंक से होगा, जबकि दूसरे […]
कोलकाता. बेटन कप के सेमिफाइनल में देश की चार बड़ी टीमें एक-दूसरे से टकरायेंगी. 119 वें बेटन कप सेमिफाइनल मंगलवार को खेला जायेगा. सॉल्टलेक स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) परिसर में खेले जा रहे बेटन कप हॉकी टूर्नामेंट 2014 के पहले सेमिफाइनल में आर्मी इलेवन का मुकाबला पंजाब नेशनल बैंक से होगा, जबकि दूसरे सेमिफाइनल में एयर इंडिया एवं इंडियन ऑयल के बीच टक्कर होगी.