तीन नंबर वार्ड में पार्क का उदघाटन
हावड़ा : नगर निगम के तीन नंबर वार्ड के अंतर्गत नवीन घोष लेन इलाके में सोमवार को हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने पार्क का उदघाटन किया. 28 लाख रुपये की लागत से बने इस पार्क में बच्चों के खेल-कूद के सभी साधन मौजूद हैं. इस मौके पर मेयर ने कहा कि शहर को […]
हावड़ा : नगर निगम के तीन नंबर वार्ड के अंतर्गत नवीन घोष लेन इलाके में सोमवार को हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने पार्क का उदघाटन किया. 28 लाख रुपये की लागत से बने इस पार्क में बच्चों के खेल-कूद के सभी साधन मौजूद हैं. इस मौके पर मेयर ने कहा कि शहर को व्यवस्थित व सुंदर बनाने में पार्कों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. उन्होंने आम लोगों से हावड़ा को विकसित शहर बनाने में सहयोग करने की अपील की.