फुलबागान : दोस्तों से परेशान युवक ने लगायी फांसी
कोलकाता. दोस्तों की बातों से परेशान युवक ने रविवार देर रात फांसी लगा कर जान दे दी. घटना फुल बागान इलाके के सुरेन सरकार रोड की है. मृत युवक का नाम सुकेन विश्वास (27) है. पुलिस के मुताबिक सुकेन निजी कंपनी में काम करता था. घर में अपनी मां व दादी के साथ रहता था. […]
कोलकाता. दोस्तों की बातों से परेशान युवक ने रविवार देर रात फांसी लगा कर जान दे दी. घटना फुल बागान इलाके के सुरेन सरकार रोड की है. मृत युवक का नाम सुकेन विश्वास (27) है. पुलिस के मुताबिक सुकेन निजी कंपनी में काम करता था. घर में अपनी मां व दादी के साथ रहता था. रविवार को बाथरूम में पंखे से लटकते उसका शव पाया गया. फुलबागान थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इलाके के लोगों का कहना है कि कुछ साथी सुकेन को काफी परेशान किया करते थे. कई बार दोस्तांे के बातों से वह तनाव में आ जाता था. पुलिस के मुताबिक इलाके के कुछ लोग मकान मालिक से परेशान होकर जान देने की बात कह रहे हंै. घटना के बाद पुलिस को एक पत्र मिला है. पुलिस के अनुसार पत्र में चार दोस्तों का नाम लिखा है. यह पुलिस का कहना है कि घटना की जांच चल रही है.