राज्य सचिवालय पहुंचे चीन के प्रतिनिधि
कोलकाता : सोमवार को चीन के 13 सदस्यीय प्रतिनिधि राज्य सचिवालय पहुंचे और राज्य के विभिन्न विभागों का दौरा किया. उन लोगों ने राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ मुलाकात की और राज्य के कई योजनाओं को लेकर उनसे चर्चा की. चीन के प्र्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री के साथ मुलाकात करने के बाद […]
कोलकाता : सोमवार को चीन के 13 सदस्यीय प्रतिनिधि राज्य सचिवालय पहुंचे और राज्य के विभिन्न विभागों का दौरा किया. उन लोगों ने राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ मुलाकात की और राज्य के कई योजनाओं को लेकर उनसे चर्चा की. चीन के प्र्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री के साथ मुलाकात करने के बाद कहा कि वह बंगाल में कई क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जतायी है. वित्त मंत्री के समक्ष उन लोगों ने कई प्रस्ताव भी जमा किये हैं, जिस पर राज्य सरकार विचार कर रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी यहां विदेशी कंपनियों को यहां निवेश करने के लिए आकर्षित करना चाहती है. इससे पहले राज्य के प्रतिनिधि चीन के दौरे पर गये थे और साथ ही चीन के युनान के गवर्नर ने सीएम को अपने शहर में आमंत्रित भी किया है, इसलिए राज्य सरकार चीन व बंगाल के बीच संबंध को और बेहतर करना चाहती है.