बर्दवान धमाके से जुड़े म्यांमार के 3 नागरिक गिरफ्तार

ढाका. पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में हुए धमाके के मामले में तीन और संदिग्ध गिरफ्तार किये गये हैं. यह म्यांमार के नागरिक हैं. ये गिरफ्तारियां प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के 100 से अधिक आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सीमाओं पर भारत-बांग्लोदश के संयुक्त अभियान के बीच हुई हैं.ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 11:02 PM

ढाका. पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में हुए धमाके के मामले में तीन और संदिग्ध गिरफ्तार किये गये हैं. यह म्यांमार के नागरिक हैं. ये गिरफ्तारियां प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के 100 से अधिक आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सीमाओं पर भारत-बांग्लोदश के संयुक्त अभियान के बीच हुई हैं.ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के उपायुक्त कृष्ण पद रॉय ने बताया कि ये तीनों रोहिंग्या सॉलिडैरिटी ऑर्गनाइजेशन (आरएसओ) तथा म्यांमार स्थित संगठनों से संबंधित हैं. इनके पास से पांच डेटोनेटर, बम सामग्री और 500 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किये गये हैं. पुलिस ने कहा कि भारत के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के क्रम में ये गिरफ्तारियां हुई हैं. रॉय ने कहा, ‘हमारे पास इसकी जानकारी नहीं है कि वे भारत गये थे या नहीं. हमें संदेह है कि गिरफ्तार किये गये लोगों का बर्दवान धमाके के आरोपियों के साथ नजदीकी संपर्क है.’ उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्टया, वे बांग्लादेश में दाखिल हुए. वे आतंकी संगठन आरएसओ के साथ जुड़े हैं. उन्होंने मदरसे में पढ़ाई की ताकि वे अपनी गतिविधियों पर परदा डाल सकें.’ पुलिस की खुफिया शाखा के अतिरिक्त उपायुक्त सैदुर रहमान ने कहा, ‘ये लोग रोहिंग्या चरमपंथी हैं. उनका आरएसओ, अरकान रोहिंग्या यूनियन (आरएनयू) और नीदरलैंड स्थित गैर सरकारी संगठन ग्लोबल रोहिंग्या सेंटर (जीआरसी) से ताल्लुक है.’ समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ के अनुसार कहा गया है कि इन तीनों ने यह स्वीकार किया कि बर्दवान विस्फोट के मामले में भारत में गिरफ्तार किया गया खालिद मोहम्मद उनका वैचारिक नेता है.

Next Article

Exit mobile version