किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न, युवक गिरफ्तार
कोलकाता : 9 साल की एक किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न मामले में हाड़ोवा थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. यह घटना हाड़ोवा थाना अंतर्गत बकजूड़ी अंचल के चौहाटा गांव में हुई. उसका नाम अरविंद विश्वास बताया गया है. आरोप है कि वह पड़ोस में रहनेवाली किशोरी को टीवी सीरियल दिखाने का […]
कोलकाता : 9 साल की एक किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न मामले में हाड़ोवा थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. यह घटना हाड़ोवा थाना अंतर्गत बकजूड़ी अंचल के चौहाटा गांव में हुई. उसका नाम अरविंद विश्वास बताया गया है. आरोप है कि वह पड़ोस में रहनेवाली किशोरी को टीवी सीरियल दिखाने का नाम अपने घर पर बुला कर ले गया, वहां उसने उसके साथ यौन उत्पीड़न का प्रयास किया. किशोरी की शोर-गुल सुनकर आसपास के लोगों के पहुंचने पर वह उसे छोड़ कर भाग गया. किशोरी के बीमार पड़ने पर उसे अस्पताल में भरती किया गया है. घर के लोगों ने उसके विरुद्ध हड़ोवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की. हाड़ोवा थाना की पुलिस ने मंगलवार तड़के उसे राजारहाट इलाके में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया.