महिला के बैग से बरामद किये गये 21 कछुए, अरेस्ट
चंदननगर स्टेशन पर जीआरपी ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसके बैग में 21 कछुए पाये गये. महिला दो बैग में इन कछुओं को लेकर जा रही थी.
हुगली. चंदननगर स्टेशन पर जीआरपी ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसके बैग में 21 कछुए पाये गये. महिला दो बैग में इन कछुओं को लेकर जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर सेवड़ाफुली जीआरपी को पता चला कि ये कछुए बिहार से दून एक्सप्रेस के जरिए चंदननगर लाये गये थे. जीआरपी ने सेवड़ाफुली स्टेशन से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर स्टेशन पर महिला को रोका और पास के मछली बाजार के पास बैग की तलाशी ली. तलाशी में दो बैग से कुल 21 कछुए बरामद हुए. प्राथमिक जांच में पता चला है कि इन कछुओं को अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से लाया गया था. महिला से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन कछुओं को यहां किसे बेचा जाना था और क्या महिला के साथ इस काम में और लोग शामिल हैं. जीआरपी मामले की गहराई से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है