दो जोड़ी कोलकाता-पुरी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन
कोलकाता. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कोलकाता से पुरी स्टेशन के बीच दो जोड़ी कोलकाता-पुरी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 03101 कोलकाता-पुरी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 21 और 28 दिसंबर को रात 11.50 बजे रवाना होगी और सुबह 8.45 बजे पुरी स्टेशन पर पहुंचेगी, […]
कोलकाता. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कोलकाता से पुरी स्टेशन के बीच दो जोड़ी कोलकाता-पुरी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 03101 कोलकाता-पुरी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 21 और 28 दिसंबर को रात 11.50 बजे रवाना होगी और सुबह 8.45 बजे पुरी स्टेशन पर पहुंचेगी, जबकि 03102 पुरी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे पुरी स्टेशन से रवाना होगी और रात 10.45 बजे कोलकाता स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन में 17 कोच होंगे, जिनमें 1 एसी टू-टायर, 2 एसी-थ्री टायर, छह स्लीपर क्लास तथा दो सेकेंड क्लास-कम-लगेज वैन होंगे. उक्त ट्रेन मार्ग में पड़नेवाले खड़गपुर, बालासोर,भद्रक, जजपुर-कोनझार रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी. तीन दिसंबर से उक्त ट्रेन का आरक्षण सभी टिकट काउंटरों पर उपलब्ध होगा.