इलाज के बहाने नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़ गये लोग

कोलकाता. इलाज के बहाने कुछ लोग अस्पताल में चार दिन की एक नवजात बच्ची को छोड़ गये. बच्ची की हालत स्वाभाविक होने पर जब अस्पताल कर्मी उसके परिवार को इसकी जानकारी देने की कोशिश की तो पता चला कि बच्ची को लाने वालों ने अस्पताल में जो पता लिखवाया था, वह गलत निकला, फोन नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:02 PM

कोलकाता. इलाज के बहाने कुछ लोग अस्पताल में चार दिन की एक नवजात बच्ची को छोड़ गये. बच्ची की हालत स्वाभाविक होने पर जब अस्पताल कर्मी उसके परिवार को इसकी जानकारी देने की कोशिश की तो पता चला कि बच्ची को लाने वालों ने अस्पताल में जो पता लिखवाया था, वह गलत निकला, फोन नंबर भी गलत था. जिसके बाद इसकी जानकारी भवानीपुर थाने को दी गयी. घटना चितरंजन अस्पताल की है. अस्पताल की ओर से पुलिस को बताया गया कि चार दिन पहले एक चार दिन की बच्ची को कुछ लोग इलाज के बहाने अस्पताल लाये थे. मंगलवार को बच्ची के स्वस्थ होने की खबर अस्पताल की तरफ से परिवार वालों को देने की कोशिश की गयी. लेकिन कोई संपर्क नहीं किया जा सका गया. अंत में पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. प्राथमिक अनुमान है कि लड़की होने के कारण उसके परिवार वाले अस्पताल में छोड़ गये. पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बच्ची को माता-पिता नहीं मिलने की स्थिति में होम में रखने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version