पंचायत चुनाव की तारीख बदलने को लेकर जुलूस

कोलकाता : मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने आज शहर में जुलूस निकालकर मांग की कि पंचायत चुनावों की तारीख बदली जाएं ताकि वे रमजान के पवित्र महीने में नहीं पड़ें. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकुलाह चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि सैकड़ों मुस्लिमों ने राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

कोलकाता : मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने आज शहर में जुलूस निकालकर मांग की कि पंचायत चुनावों की तारीख बदली जाएं ताकि वे रमजान के पवित्र महीने में नहीं पड़ें.

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकुलाह चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि सैकड़ों मुस्लिमों ने राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाला और प्रदेश चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय की गैर मौजूदगी में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. मीरा पांडेय फिलहाल दिल्ली गयी हुई हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हम पांच चरणों में चुनाव के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम रमजान महीने में मतदान के खिलाफ हैं. चुनावों में अकसर हिंसा होती है और जब मुस्लिम रोजे कर रहे होंगे, ऐसे में इस तरह का माहौल दिक्कतें पेश करेगा. हमें बहुत फिक्र है.’’ जमीयत ए उलेमा हिंद के प्रदेश महासचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे चौधरी ने कहा कि कई संगठनों ने मलिक बाजार से निकाले गये मार्च में हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version