रोजवैली समूह ने निवेशकों से जुटाये 15 हजार करोड़
कोलकाता/नयी दिल्ली : गैर कानूनी ढंग से निवेश एकत्र करने के कारण विभिन्न एजेंसियों की जांच के दायरे में आये पश्चिम बंगाल के रोजवैली समूह ने निवेशकों से 15000 करोड़ रुपये एकत्र किये थे. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक सवाल के जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस समूह […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : गैर कानूनी ढंग से निवेश एकत्र करने के कारण विभिन्न एजेंसियों की जांच के दायरे में आये पश्चिम बंगाल के रोजवैली समूह ने निवेशकों से 15000 करोड़ रुपये एकत्र किये थे. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक सवाल के जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस समूह की कंपनियों के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा करीब 200 अन्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सारधा ग्रुप की कंपनियों के अलावा रोजवैली समूह की कंपनियों के विरुद्ध धन शोधन निवारण कानून, 2002 के तहत मामले दर्ज किये हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि रोजवैली समूह की कंपनियों द्वारा निवेशकों से एकत्रित धन की अनुमानित राशि करीब 15000 करोड़ रुपये है. धन शोधन निवारण कानून के तहत 295 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का अस्थायी आदेश दिया गया था.