पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने तोड़ा दम

कोलकाता. पति की मौत खबर सुन कर एक महिला को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार शाम हिंगलगंज के हेमनगर थाना योगेशगंज इलाके की है. मृत दंपती के नाम निर्मल राय (65) और प्रमिला राय (53) बताये गये हैं. निर्मल राय पेशे से किसान थे. वह योगेशगंज बाजार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 6:02 PM

कोलकाता. पति की मौत खबर सुन कर एक महिला को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार शाम हिंगलगंज के हेमनगर थाना योगेशगंज इलाके की है. मृत दंपती के नाम निर्मल राय (65) और प्रमिला राय (53) बताये गये हैं. निर्मल राय पेशे से किसान थे. वह योगेशगंज बाजार के नजदीक रहते थे. निर्मल की पत्नी प्रमिला कुछ समय से योगेशगंज अस्पताल में भरती था. मंगलवार दोपहर निर्मल राय का दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी. मंगलवार शाम कई लोग प्रमिला को देखने के लिए अस्पताल गये. उन्होंने प्रमिला के पति की मौत की सूचना दी. पति की मौत की खबर सुन कर उन्होंने रोना शुरू कर दिया. पति की मौत का सदमा बरदाश्त नहीं कर पाने की वजह से प्रमिला को भी दिल का दौरा पड़ गया. उनकी भी कुछ देर में मौत हो गयी. इस घटना के बाद योगेशगंज अंचल में हलचल मच गयी. मंगलवार रात को एक साथ पति-पत्नी की अंत्येष्टि की गयी.

Next Article

Exit mobile version