सात दिसंबर को लगेगा रेनबो कार्निवल

कोलकाता. समलैंगिकों, उभयलिंगियों व ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली मानवाधिकार संस्था सैफो फोर एक्वालिटी, सात दिसंबर को महानगर में रेनबो कार्निवाल का आयोजन करेगी. तीसरा रेनबो कार्निवल रवींद्र सदन प्रांगण में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में समलैंगिक, उभयलिंगी व ट्रांसजेंडर भाग लेंगे. इस संबंध में संस्था की ओर से पौशाली ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

कोलकाता. समलैंगिकों, उभयलिंगियों व ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली मानवाधिकार संस्था सैफो फोर एक्वालिटी, सात दिसंबर को महानगर में रेनबो कार्निवाल का आयोजन करेगी. तीसरा रेनबो कार्निवल रवींद्र सदन प्रांगण में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में समलैंगिक, उभयलिंगी व ट्रांसजेंडर भाग लेंगे. इस संबंध में संस्था की ओर से पौशाली ने बताया कि यह एक रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसका मकसद अपनी भावनाओं को दुनिया के सामने पेश करना एवं अलग-अलग लिंगवाले व्यक्तियों के बीच की दीवार को तोड़ कर खुशियां मनाना है. पौशाली ने कहा कि समलैंगिक भी इसी समाज का हिस्सा हैं, इनका जन्म भी किसी आम बच्चे की तरह ही होता है. केवल इसलिए कि वह अपने जैसे लोगों को पसंद व प्यार करते हैं, उनके साथ न तो पक्षपात होना चाहिए और न ही उनका अधिकार छीनने का किसी को हक है. पौशाली ने बताया कि रेनबो कार्निवल भेदभाव व पक्षपात के खिलाफ आवाज बुलंद करने का एक मंच है.

Next Article

Exit mobile version