सियालदह यार्ड में मालगाड़ी हुई बेपटरी
कोलकाता. बुधवार को सियालदह स्टेशन के यार्ड में एक मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण यार्ड में ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. घटना सुबह 5.30 बजे की है. मालगाड़ी जब यार्ड से बाहर निकल रही थी तभी ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गयी. घटना के बाद स्टेशन की चार अप लाइनों पर ट्रेनों […]
कोलकाता. बुधवार को सियालदह स्टेशन के यार्ड में एक मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण यार्ड में ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. घटना सुबह 5.30 बजे की है. मालगाड़ी जब यार्ड से बाहर निकल रही थी तभी ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गयी. घटना के बाद स्टेशन की चार अप लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया. तत्काल सियालदह स्टेशन के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जरूरी मरम्मत निर्देश दिये. मरम्मत के दौरान डाउन लाइन से ही ट्रेनों को एक-एक कर पास किया गया. मरम्मत कार्य में करीब घंटे भर से ज्यादा का समय लग गया. लाइन को दुरुस्त करने के बाद अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया.