लगातार अनशन से कुणाल की तबीयत बिगड़ी
-अस्पताल जाने से किया इनकार कोलकाता. सारधा कांड के आरोपी कुणाल घोष बुधवार को प्रेसिडेंसी जेल में अस्वस्थ हो गये. जेल में गैर स्वास्थ्यजनक परिवेश और सेल में रखने के विरोध में कुणाल पिछले चार दिनों से लगातार अनशन कर रहे हैं, लेकिन बुधवार की सुबह उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी. शारीरिक स्थिति बिगड़ते देख […]
-अस्पताल जाने से किया इनकार कोलकाता. सारधा कांड के आरोपी कुणाल घोष बुधवार को प्रेसिडेंसी जेल में अस्वस्थ हो गये. जेल में गैर स्वास्थ्यजनक परिवेश और सेल में रखने के विरोध में कुणाल पिछले चार दिनों से लगातार अनशन कर रहे हैं, लेकिन बुधवार की सुबह उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी. शारीरिक स्थिति बिगड़ते देख उन्हें जेल प्रबंधन ने एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने की कोशिश की, लेकिन कुणाल सेल से बाहर निकलने से इनकार कर दिया. इसके बाद डॉक्टरों की सात सदस्यीय टीम जेल के अंदर गयी और जेल के अंदर ही उनकी चिकित्सा शुरू की गयी है. जेल सूत्रों का कहना है कि फिलहाल कुणाल की शारीरिक स्थिति स्थिर है.