मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलनेवाले संभल जायें : गौतम चोधरी (फो पेज 4)
लाठी से सबक सिखाया जायेगाहावड़ा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बोलनेवाले राजनीतिक विरोधियों को खुलेआम चेतावनी देते हुए उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष हावड़ा नगर निगम के एमएमआइसी गौतम चौधरी ने कहा है कि ऐसे लोग अब संभल जायें, नहीं तो तृणमूल कांग्रेस उनके खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार करेगी. जरूरत पड़ी, तो ऐसे लोगों […]
लाठी से सबक सिखाया जायेगाहावड़ा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बोलनेवाले राजनीतिक विरोधियों को खुलेआम चेतावनी देते हुए उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष हावड़ा नगर निगम के एमएमआइसी गौतम चौधरी ने कहा है कि ऐसे लोग अब संभल जायें, नहीं तो तृणमूल कांग्रेस उनके खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार करेगी. जरूरत पड़ी, तो ऐसे लोगों को लाठी से भी सबक सिखाया जायेगा. नगर निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर हावड़ा पौर कर्मचारी समिति की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने हाल में हुई बांधाघाट घटना की चर्चा करते हुए कहा कि आजकल छुटभैया नेता हाथ में माइक थाम दीदी (मुख्यमंत्री) के खिलाफ जो मन में आता है, बोलते नजर आते हैं. अब इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. यदि जल्द यह बंद नहीं होता है तो, हम बांधाघाट जैसी हजारों घटना को अंजाम देंगे. स्थानीय एक भाजपा नेता पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक आज कल उत्तर हावड़ा में एक नये चलन की शुरुआत हुई है. इलाके में हर गली व चौराहों पर मोदी के साथ अपनी तसवीरों को कुछ नेता लगा कर खूब भुना रहे हैं. उनके पास अथाह पैसा है, जिसे वह इस प्रकार खर्च कर रहे हैं. श्री चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद दिल्ली की सरकार अपने चुनाव पूर्व वादों को पूरी तरह भूल गयी है. बेहतर ब्रांडिंग से किसी निम्नस्तरीय उत्पाद को भी कुछ दिनों के लिए मार्केट में बेचा जा सकता है, लेकिन उत्पाद की गुणवत्ता आम होते ही बाजार से उत्पाद खुद ही साफ हो जाता है. इस मौके पर बाली विधानसभा क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तफसील अहमद, पार्षद मनजीत रफैल, उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के सचिव उमेश सिंह व अन्य मौजूद थे.
