ग्रामीण विकास के लिए विशेष प्रबंधन अनुभव जरूरी
कोलकाता. केंद्र की वर्तमान एनडीए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने को कहा है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का […]
कोलकाता. केंद्र की वर्तमान एनडीए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने को कहा है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास व अन्य प्रबंधन में काफी अंतर है. इस जरूरत को देखते हुए आइआइएचएमआर यूनिवर्सिटी ने ग्रामीण प्रबंध पर विशेष एमबीए कोर्स कराने का फैसला किया है. इस कोर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. सीएटी, मैट, सीमैट, एटीएमए व एक्सएटी स्कोर की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को भी इसके लिए मौका दिया जायेगा.