मेट्रो ट्रेन चालक की तत्परता से दुर्घटना टली

कोलकाता. मेट्रो ट्रेन के एक चालक की तत्परता से बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. हालांकि इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है. दमदम से कवि सुभाष की तरफ आ रही मेट्रो ट्रेन जैसे ही गिरीश पार्क स्टेशन पार की इन करनेवाली थी. ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 10:02 PM

कोलकाता. मेट्रो ट्रेन के एक चालक की तत्परता से बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. हालांकि इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है. दमदम से कवि सुभाष की तरफ आ रही मेट्रो ट्रेन जैसे ही गिरीश पार्क स्टेशन पार की इन करनेवाली थी. ट्रेन गिरीश पार्क स्टेशन से महात्मा गांधी स्टेशन की ओर बढ़ रही थी. इस बीच चालक ने देखा कि सुरंग की छत से कुछ झूल रहा है. ट्रेन की पटरियों पर भी कुछ पड़ा दिखा. चालक ने तुरंत आपात ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका दिया. सुरंग के बीच अचानक ट्रेन के रुकने से मेट्रो मे सवार यात्री घबरा गये. घटना की जानकारी मिलते ही मेट्रो इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पटरियों पर मेट्रो स्टेशन की छत से टूट कर गिरे मलबे को साफ किया. इस बीच मेट्रो ट्रेन चालन बाधित रहा. घटना की पुष्टि करते हुए मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी रवि कुमार महापात्रा ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है. हमने जरूरी मरम्मत करने के बाद लगभग 10.50 बजे अप व डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन सेवा बहाल कर दी. हालांकि घटना का समय लोगों के ऑफिस जाने का था, लिहाजा आम यात्रियों के साथ स्कूल-कॉलेज जानेवाले छात्रों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना के बाद लगभग एक घंटे अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version