सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एक जुट हो जनता : माकपा
हावड़ा. छह दिसंबर को कोलकाता में सांप्रदायिकता के खिलाफ आहूत वाम मोरचा की रैली के समर्थन में हावड़ा मैदान इलाके में बंगबासी सिनेमा हॉल के सामने बुधवार को जिला माकपा की ओर से एक सभा की गयी. इस दौरान आम लोगों से रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. जिला माकपा के […]
हावड़ा. छह दिसंबर को कोलकाता में सांप्रदायिकता के खिलाफ आहूत वाम मोरचा की रैली के समर्थन में हावड़ा मैदान इलाके में बंगबासी सिनेमा हॉल के सामने बुधवार को जिला माकपा की ओर से एक सभा की गयी. इस दौरान आम लोगों से रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. जिला माकपा के सचिव विप्लव मजूमदार ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां राज्य के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में लगी हंै. हिंसा फैलानेवाले लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए. श्री मजूमदार ने राज्य की आम जनता से एसी शक्तियों के खिलाफ एकजुट होने के अपील की. इस मौके पर श्रीदीप भट्टाचार्य व अन्य नेता मौजूद थे.