माइक्रोमैक्स ने 12500 करोड़ की बिक्री का रखा लक्ष्य
कोलकाता. माइक्रोमैक्स इंफॉरमेटिक्स लिमिटेड ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 12500 करोड़ रुपये बिक्री का लक्ष्य रखा है. पिछले वर्ष कंपनी ने 7500 करोड़ रुपये की बिक्री की थी. उक्त बातें गुरुवार को सेंट्रल एवेन्यू स्थित इ-मॉल में भजनलाल कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शोरूम माइक्रोवर्ल्ड के उद्घाटन के अवसर पर माइक्रोमैक्स के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) […]
कोलकाता. माइक्रोमैक्स इंफॉरमेटिक्स लिमिटेड ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 12500 करोड़ रुपये बिक्री का लक्ष्य रखा है. पिछले वर्ष कंपनी ने 7500 करोड़ रुपये की बिक्री की थी. उक्त बातें गुरुवार को सेंट्रल एवेन्यू स्थित इ-मॉल में भजनलाल कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शोरूम माइक्रोवर्ल्ड के उद्घाटन के अवसर पर माइक्रोमैक्स के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) प्रसेनजीत सेन ने कहीं. उन्होंने कहा कि मोबाइल क्षेत्र में माइक्रोमैक्स के उत्पादों की 20 फीसदी भागीदारी है. पिछले वर्ष यह भागीदारी 18 फीसदी थी. उन्होंने कहा कि बंगाल में कंपनी के कुल चार शो रूम तथा लगभग 4000 रिटेल आउटलेट हैं. कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में 10 स्टोर खोलने की योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि कंपनी इसी माह नये मॉडल के टैबलेट बाजार में उतारेगी. इसमें किटकैट एंड्रायड के साथ-साथ ट्रिपल सिक्स रहेगा. यह पहला भारतीय टैबलेट होगा, जिसमें 21 भारतीय भाषाएं रहेंगी.