कोलकाता: बनगांव के चड़ईगाछी इलाके में रविवार रात अपराधियों ने एक माकपा कार्यकर्ता को गोली मार दी. यह घटना रात आठ बजे हुई. घायल युवक का नाम अखिल रंजन मंडल बताया गया है. पुलिस ने बताया कि वह घर लौट रहा था, तभी दो-तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया. उन्होंने उसे दो गोली मार कर वहां से फरार हो गये.
गंभीर अवस्था में उसे बनगांव स्टेट जनरल अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे आरजीकर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. घटना के पीछे राजनीतिक कारण की आशंका जतायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के समय एक पशु तस्कर निजान मंडल उर्फ लंबू नाम का एक स्थानीय पशु तस्कर को देखा गया था. बनगांव थाने में घटना की शिकायत दर्ज की गयी है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि आपसी शत्रुता के वजह से उसके सहयोगियों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया है.
संदेह में पकड़ाया विमान यात्री छूटा
विस्फोटक रखने के संदेह में कोलकाता एयरपोर्ट पर रोके गये एक विमान यात्री को सोमवार को छोड़ दिया गया. जांच के बाद उसके बैग से मिले पदार्थ व पावडर को विस्फोटक नहीं पाया गया. गौरतलब है कि कोलकाता से मलेशिया जा रहे मोहम्मद हसन को सुरक्षा जांच के दौरान उसके हैंड बैग में तरल व पावडर को विस्फोटक होने की आशंका में रोक लिया गया था. वह एयर एशिया की विमान से मलेशिया जा रहा था. इसके बाद उससे पूछताछ की गयी. बरामद सामान की जांच की गयी, जांच के बाद उसे विस्फोटक नहीं पाया गया, इसके बाद एयरपोर्ट की एनसीबीआई थाना की पुलिस ने उसे छोड़ दिया गया.
खुदकुशी को मजबूर करने पर गिरफ्तार
विवाहिता को खुदकुशी करने पर मजबूर करने के आरोप में हाबरा थाना की पुलिस ने सोमवार को पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में मृतका का पति अजारुद्दीन मंडल और सास दोनों शामिल है. मृतका का नाम अलिया बीबी (24) बताया गया है. बताया जाता है कि आमडांगा के आरखाली की रहनेवाली अलिया बीबी की शादी अजारुद्दीन मंडल के साथ हुई थी. उसके पिता ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसका पति व ससुराल के लोग उसे नियमित तौर पर प्रताड़ित करते रहते थे, जिसकी वजह से उसने 27 को अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. 28 जून को हाबरा थाने में मामला दर्ज हुआ था.