सड़क हादसे में छात्र की मौत
कोलकाता. स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के घटकपुकुर इलाके की है. मृत छात्र का नाम शहीदुल मुल्ला (16) है. वह घटकपुकुर हाई स्कूल में अष्टम श्रेणी का छात्र था. घटकपुकुर बाजार में शहीदुल के पिता की खाद की […]
कोलकाता. स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के घटकपुकुर इलाके की है. मृत छात्र का नाम शहीदुल मुल्ला (16) है. वह घटकपुकुर हाई स्कूल में अष्टम श्रेणी का छात्र था. घटकपुकुर बाजार में शहीदुल के पिता की खाद की दुकान है. बुधवार शाम स्कूल से लौटने के बाद शहीदुल अपने पिता की दुकान पर जा रहा था, तभी बशीरहाट-श्यामबाजार रूट की एक बस ने उसे धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.