एनआरएस अस्पताल में विकलांग की हत्या का मामला- दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा- सरकार पीडि़त परिवार को देगी आर्थिक मदद हावड़ा. कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में एक विकलांग युवक की हत्या की घटना से सबक लेते हुए सरकार जल्द ही सभी मेडिकल कॉलेज व हॉस्टल में सीसीटीवी लगाने जा रही है, ताकि आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में आसानी से आ जाये. ये घोषणा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आइएमए) के अध्यक्ष व विधायक डॉ निर्मल माझी ने की है. डॉ माझी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कॉलेज, हॉस्टल के अलावा गेस्ट रूम में भी सीसीटीवी लगाये जायेंगे व साथ ही कॉलेज अधीक्षक व वार्डेन से हॉस्टल का औचक निरीक्षण करने की हिदायत दी गयी है, ताकि हॉस्टल में बाहरी लोगों का आना-जाना नहीं हो सके. डॉ. माझी ने कहा कि पिछले दिनों एनआरएस अस्पताल में चोरी के आरोप में कुरपान शाह नामक एक विकलांग की पीट-पीट कर हत्या हुई थी. घटना बेहद दुखद व निंदनीय है. इस वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, भले ही वे डॉक्टर क्यों नहीं हो, लेकिन इस घटना में किसी निर्दोश व्यक्ति को सजा नहीं मिले. इन बातों का भी ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को आइएमए की ओर से मदद किया गया है. जल्द ही मृतक की पत्नी को संस्था की तरफ से आर्थिक मदद दी जायेगी.
Advertisement
मेडिकल कॉलेज व हॉस्टल में लगेंगे सीसीटीवी- डॉ माझी
एनआरएस अस्पताल में विकलांग की हत्या का मामला- दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा- सरकार पीडि़त परिवार को देगी आर्थिक मदद हावड़ा. कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में एक विकलांग युवक की हत्या की घटना से सबक लेते हुए सरकार जल्द ही सभी मेडिकल कॉलेज व हॉस्टल में सीसीटीवी लगाने जा रही है, ताकि आपराधिक घटना को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement