प्रशासन की उदासीनता से बढ़ रही हैं झोपडि़यां : साधन पांडेय
सरकार व पुलिस प्रशासन का नहीं है कोई नियंत्रणकोलकाता. राज्य के कैबिनेट स्तर के मंत्री साधन पांडे ने सरकार के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की जो नीतियां हैं, उससे राज्य को ही नुकसान होगा. सरकार व प्रशासन की उदासीनता के कारण महानगर में झोपडि़यों की संख्या बढ़ रही है और इससे […]
सरकार व पुलिस प्रशासन का नहीं है कोई नियंत्रणकोलकाता. राज्य के कैबिनेट स्तर के मंत्री साधन पांडे ने सरकार के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की जो नीतियां हैं, उससे राज्य को ही नुकसान होगा. सरकार व प्रशासन की उदासीनता के कारण महानगर में झोपडि़यों की संख्या बढ़ रही है और इससे महानगर की सौंदर्यीकरण की योजना प्रभावित हो रही है. गौरतलब है कि बुधवार को इएम बाइपास रोड के पास स्थित दत्ताबाद की झोपडि़यों में अचानक आग लग गयी थी और इससे वहां की करीब 50 झोपडि़यां जल कर राख हो गयी. गुरुवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय इलाके का दौरा करने गये थे. दौरे के समय संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक ओर यहां सौंदर्यीकरण का कार्य कर रही है और दूसरी ओर बाइपास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में झोपडि़यां बसा रही है. झोपडि़यों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार व पुलिस प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं के कार्यकलाप पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रकार से अवैध झोपड़ी बनाने की अनुमति देने पर राज्य को नुकसान होगा और मुख्यमंत्री का महानगर में सुंदर बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा.