इंडियन ऑयल बना बेटन कप चैंपियन

कोलकाता. इंडियन ऑयल ने 119 वें बेटन कप हॉकी टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है. सॉल्टलेक स्थित साई परिसर में गुरुवार को खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में इंडियन ऑयल ने पंजाब नेशनल बैंक को हरा कर भारत के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित हॉकी टूर्नामेंट पर अपना नाम दर्ज करा लिया. हार और जीत का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:02 PM

कोलकाता. इंडियन ऑयल ने 119 वें बेटन कप हॉकी टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है. सॉल्टलेक स्थित साई परिसर में गुरुवार को खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में इंडियन ऑयल ने पंजाब नेशनल बैंक को हरा कर भारत के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित हॉकी टूर्नामेंट पर अपना नाम दर्ज करा लिया. हार और जीत का फैसला पेनाल्टी शूट आउट द्वारा हुआ. निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर था. इंडियन ऑयल की ओर से हरमन सिंह व रोशन मिंज ने जबकि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से हरदीप सिंह व दमनदीप सिंह ने गोल किये. निर्धारित समय तक मुकाबला बराबर रहने पर पेनल्टी के द्वारा मैच के विजेता का फैसला किया गया. पंजाब नेशनल बैंक की ओर से केवल दमनदीप सिंह व मैथियास मिंज ही गोल करने में सफल रहे. अर्जुन अंटिल, युधवीर सिंह व हरदीप सिंह ने पेनल्टी से मिले मौके को गवां दिया. इंडियन ऑयल की ओर से सुमीत सिंह, गगनदीप सिंह एवं दीपक ठाकुर ने गोल दाग कर अपनी टीम को विजयी बनाया.

Next Article

Exit mobile version