मोहन बागान के कोच के पद से हटाये गये सुभाष
कोलकाता. मोहन बागान ने सुभाष भौमिक को तत्काल प्रभाव से कोच पद से हटा दिया है. श्री भौमिक को हटाये जाने के पीछे मुख्य कारण उनके पास एएफसी ए लाइसेंस कोचिंग की डिग्री का नहीं होना बताया जा रहा है, जिसे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेश्न (एआइएफएफ ) ने पेशेवर कोचिंग जारी रखने के लिये अनिवार्य […]
कोलकाता. मोहन बागान ने सुभाष भौमिक को तत्काल प्रभाव से कोच पद से हटा दिया है. श्री भौमिक को हटाये जाने के पीछे मुख्य कारण उनके पास एएफसी ए लाइसेंस कोचिंग की डिग्री का नहीं होना बताया जा रहा है, जिसे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेश्न (एआइएफएफ ) ने पेशेवर कोचिंग जारी रखने के लिये अनिवार्य कर दिया है. सुभाष भौमिक को कोच पद से हटाये जाने के बारे में मोहन बागान के महासचिव अंजन मित्रा ने बताया कि एआइएफएफ के नियम स्पष्ट हैं, इसलिए हम लोगों ने सुभाष भौमिक को हटा दिया है. नये कोच के लिए हमारे दिमाग में दो नाम हंै और इस मुद्दे पर अगले कुछ दिनों मंे फैसला कर लिया जायेगा. उन्होंने संकेत दिया कि यूनाइटेड एससी के कोच इलेको शाटोरी और इस्ट बंगाल के पूर्व कोच ट्रेवर जेम्स मोर्गन के नाम पर विचार किया जा रहा है. इससे पहले एआइएफएफ ने साफ कर दिया था कि यदि कोई क्लब ऐसे कोच को नियुक्त करता है जिसके पास एएफसी ए लाइसेंस डिग्री नहीं हो तो उसे रिजर्व बेंच तक पर बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. एआइएफएफ ने यह भी कहा है कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने की भी अनुमति नहीं दी जायेगी.