युवक ने खुद रची थी अपहरण की साजिश

प्रेमिका को अपनी ओर आकर्षित करने का था इरादा युवक के खिलाफ पुलिस करेगी सुओ मोटो केसहावड़ा. प्रेमिका की बेवफाई से तंग आकर प्रेमी ने खुद अपहरण की साजिश रच डाली. प्रेमिका को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उसने अपने दूसरे सिम से पिता व प्रेमिका को एसएमएस किया, जिसमें लिखा विक्की को किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:02 PM

प्रेमिका को अपनी ओर आकर्षित करने का था इरादा युवक के खिलाफ पुलिस करेगी सुओ मोटो केसहावड़ा. प्रेमिका की बेवफाई से तंग आकर प्रेमी ने खुद अपहरण की साजिश रच डाली. प्रेमिका को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उसने अपने दूसरे सिम से पिता व प्रेमिका को एसएमएस किया, जिसमें लिखा विक्की को किसी ने जान से मार दिया है. सिटी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. आखिरकार पुलिस ने इस झूठे अपहरण से परदा हटा दिया. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत नंदी बागान इलाके की है. एडीसी(उत्तर) श्री हरि पांडे ने बताया कि पिछले दिनों विक्की शर्मा(23) नामक एक युवक के अपहरण किये जाने की घटना सामने आयी थी. पिता सीताराम शर्मा ने गोलाबाड़ी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू की. एडीसी ने बताया कि हालांकि पुलिस को पहले से ही शक था कि, इस अपहरण के पीछे कोई कहानी है. श्री पांडे ने बताया कि विक्की शर्मा को जिस युवती से प्रेम था, वह उसे भाव नहीं देती थी. इसी से विक्की बेहद परेशान था. प्रेमिका को अपनी ओर खींचने के लिए उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के आरोप में विक्की के खिलाफ सुओ मोटो केस दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version