हाथी ने दो कच्चे मकान तोड़े
खड़गपुर. कलाईकुंडा बिट हाउस थाना इलाके के खेमागुली गांव के कालंदीपाड़ा में हाथी ने दो कच्चे मकान को तोड़ डाला. मकान के मालिक सरला कालंदी और मथना मंडी के अनुसार रात के दो बजे हाथी इलाके में प्रवेश किया और मकानों को तोड़ डाला. हाथी के आतंक से लोग दहशत में है लेकिन वन विभाग […]
खड़गपुर. कलाईकुंडा बिट हाउस थाना इलाके के खेमागुली गांव के कालंदीपाड़ा में हाथी ने दो कच्चे मकान को तोड़ डाला. मकान के मालिक सरला कालंदी और मथना मंडी के अनुसार रात के दो बजे हाथी इलाके में प्रवेश किया और मकानों को तोड़ डाला. हाथी के आतंक से लोग दहशत में है लेकिन वन विभाग की ओर से कोई सहायता ना मिलने से लोगों में काफी गुस्सा है.