एनआरएस की घटना के खिलाफ चिकित्सकों ने निकाली रैली
कोलकाता : नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले दिनों एक युवक की नृशंस हत्या के खिलाफ चिकित्सकों ने रैली निकाली. गुरुवार को मेडिकल सर्विस सेंटर, फोरम फॉर पिपुल्स हेल्थ, श्रमजीवी स्वास्थ्य उद्योग, बंदी मुक्ति कमेटी, गणतांत्रिक अधिकार रक्षा समिति, मेडिकल कॉलेज डीएसए, पीडीएसएफ, कोलकाता नागरिक समन्वय व अन्य संगठनों ने मिल कर […]
कोलकाता : नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले दिनों एक युवक की नृशंस हत्या के खिलाफ चिकित्सकों ने रैली निकाली. गुरुवार को मेडिकल सर्विस सेंटर, फोरम फॉर पिपुल्स हेल्थ, श्रमजीवी स्वास्थ्य उद्योग, बंदी मुक्ति कमेटी, गणतांत्रिक अधिकार रक्षा समिति, मेडिकल कॉलेज डीएसए, पीडीएसएफ, कोलकाता नागरिक समन्वय व अन्य संगठनों ने मिल कर रैली निकाली. इस मौके पर सभी संगठनों ने एनआरएस में इस हुए हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार कर उनको सजा दिलाने की मांग की. इसके साथ मृत युवक कोरापान शाह के परिजनों के लिए भी सरकार द्वारा उचित मुआवजा की घोषणा करने की अपील की गयी.