अतिथि भवन भूमि पूजन समारोह संपन्न
कोलकाता. अखिल भारतीय केडिया सभा ट्रस्ट द्वारा शक्तिधाम केड (झुनझुन-राजस्थान) में अतिथि भवन का भूमि पूजन विमल केडिया के हाथों बुधवार को संपन्न हुआ. समारोह में चेयरमैन गोपीराम केडिया, मंत्री नवल केडिया, महावीर प्रसाद केडिया, कैलाश केडिया, अखिल भारत केडिया सभा के सभापति राजकिशोर केडिया तथा देश के अन्य राज्यों से पधारे प्रतिनिधियों ने हिस्सा […]
कोलकाता. अखिल भारतीय केडिया सभा ट्रस्ट द्वारा शक्तिधाम केड (झुनझुन-राजस्थान) में अतिथि भवन का भूमि पूजन विमल केडिया के हाथों बुधवार को संपन्न हुआ. समारोह में चेयरमैन गोपीराम केडिया, मंत्री नवल केडिया, महावीर प्रसाद केडिया, कैलाश केडिया, अखिल भारत केडिया सभा के सभापति राजकिशोर केडिया तथा देश के अन्य राज्यों से पधारे प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. यह जानकारी कोषाध्यक्ष मुरारी केडिया ने दी.