50 से ज्यादा झोपड़ियां खाक

कोलकाता : इएमबाइपास के निकट एक बस्ती में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से सैकड़ों झोपड़ियां जल कर राख हो गयी. आग देर रात 12.30 बजे के करीब बाइपास के पास एक मॉल के निकट दत्ताबाग बस्ती में लगी थी. पीड़ित प्रदीप दास ने बताया कि देर रात 11.30 बजे के करीब दूर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 5:40 AM
कोलकाता : इएमबाइपास के निकट एक बस्ती में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से सैकड़ों झोपड़ियां जल कर राख हो गयी. आग देर रात 12.30 बजे के करीब बाइपास के पास एक मॉल के निकट दत्ताबाग बस्ती में लगी थी. पीड़ित प्रदीप दास ने बताया कि देर रात 11.30 बजे के करीब दूर एक झोपड़ी में जोरदार आवाज के साथ धुआं निकलते देखा गया.
जब तक वे कुछ समझते और अन्य लोगों को इसकी जानकारी देते तब तक अंदर से आग की लपटे निकलने लगी. कुछ ही देर में शोर मचा कर आसपास के लोगों को उन्होंने इसकी जानकारी दी. इलाके में आसपास की झोपड़ियों में सो रहे महिला व बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग लगने की जानकारी स्थानीय फुलबागान थाने के अलावा दमकल विभाग को दी गयी.
दमकल विभाग के देर से पहुंचने से फैली आग
इलाके के अन्य व्यक्ति तापस गुच्छाइत ने बताया कि जानकारी देने के एक घंटे से ज्यादा देर बाद दमकल के इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गये. इसके पहले बस्ती के अन्य लोगों ने ही घरों के अलावा आसपास के इलाकों में मौजूद पानी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लोगों का कहना है कि ठंड होने के कारण रात को तेज हवा चल रही थी, इसके कारण आग ने आसपास के 50 से ज्यादा झोपड़ियों को चपेट में ले लिया.
तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन बजे के करीब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग में सभी झोपड़ियों के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया. दमकल कर्मियों के मुताबिक प्राथमिक जांच में गैस सिलेंडर के फटने से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ठंड में आग जला कर लोग आग ताप रहे होंगे तभी इसकी चिनगारी से आग झोपड़ी में फैल गयी होगी. इस आग में तीन सौ से ज्यादा लोगों के सिर से छत छिन गया.
राहत व बचाव कार्य के लिए नेताओं का लगा रहा तांता
इधर घटना की जानकारी के बाद समय-समय पर घटनास्थल पर विभिन्न नेताओं ने पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना. दोपहर को जहां एक तरफ भाजपा विधायक शमिक भट्टाचार्य ने घटनास्थल का दौरा किया व कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों में जरूरी सामान बांटे. वहीं तृणमूल के तरफ से भी घटनास्थल का दौरा कर लोगों में जरूरी सामान बांटे गये.
अवैध थी दत्ताबाग बस्ती
रात के अंधेरे में अचानक लगी आग से जल कर राख का ढेर बन गयी ईएम बाइपास संलग्न दत्ताबाग बस्ती को कोलाकाता नगर निगम ने अवैध बताया है. बस्ती विभाग के मेयर परिषद सदस्य सपन समद्दार का कहना है कि हालांकि इस बस्ती का निगम से कोई लेना-देना नहीं है. यह इलाका केएमडीए के अंतर्गत पड़ता है, पर दस्तावेजों के अनुसार यह बस्ती अवैध रूप से बसायी गयी है. निगम के अंतर्गत नहीं होने के कारण हम लोग पुनर्वास की व्यवस्था भी नहीं करेंगे.
तिरपाल, पीने का पानी इत्यादि के रूप में मानवीय मदद देने के लिए हम लोग तैयार हैं. वहीं निगम में विपक्ष की नेता रूपा बागची ने कहा कि भले ही निगम से इस बस्ती का कोई लेना-देना न हो, पर राहत व बचाव की प्रक्रिया में निगम की एक बड़ी भूमिका बनती है. इस प्रकार की घटना होने पर निगम की ओर से लोगों को तिरपाल व कंबल इत्यादि वितरित किया जाता था. निगम इससे मुंह नहीं मोड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version