बांग्लादेश के साथ समझौते का समर्थन
ममता ने केंद्र सरकार से छींटमहल के विकास के लिए विशेष पैकेज मांगा कूचबिहार : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत-बांग्लादेश के बीच छींटमहल विनिमय समझौते का समर्थन किया है. दोनों देशों के बीच शीघ्र ही यह समझौता होनेवाला है. इस समझौते के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से सहमति मांगी थी और राज्य सरकार […]
ममता ने केंद्र सरकार से छींटमहल के विकास के लिए विशेष पैकेज मांगा
कूचबिहार : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत-बांग्लादेश के बीच छींटमहल विनिमय समझौते का समर्थन किया है. दोनों देशों के बीच शीघ्र ही यह समझौता होनेवाला है. इस समझौते के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से सहमति मांगी थी और राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी है. ममता बनर्जी गुरुवार को यहां दिनहाटा के नयारहाट में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.
ममता बनर्जी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर जो गांव हैं, उनकी अदला-बदली अत्यंत जरूरी है, क्योंकि इन गांवों में रह रहे लोगों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. लेकिन एकबार समझौता हो जाने के बाद इन गांवों के विकास की जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी. इसके लिए काफी धन की आवश्यकता है. ममता बनर्जी ने कहा कि इस समझौते के बाद छींटमहल में सड़क निर्माण, अस्पताल बनाने, स्कूल आदि के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को राज्य सरकार की आर्थिक मदद करनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से विशेष पैकेजे देने की भी मांग की.
इस अवसर पर मंत्री विनय कृष्ण बर्मन के अलावा विधायक हितेन बर्मन, अघ्र्य राय, सांसद रेणुका सिन्हा, संसदीय सचिव रवींद्रनाथ घोष आदि भी उपस्थित थे.
कूचबिहार में 14 परियोजनाओं का उदघाटन
ममता बनर्जी ने कूचबिहार जिले में 14 परियोजनाओं का उदघाटन किया. इनमें शीतलकुचि, तूफानगंज तथा माथाभांगा-2 ब्लॉक में कृषि मंडी, मेखलीगंज में ब्लॉक पशु संसाधन विकास कार्यालय व ब्लॉक पशु स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन शामिल हैं. ममता बनर्जी ने माथाभांगा दो ब्लॉक के आंगड़ाकाटा व पाराडूबी में पांच हजार मैट्रिक टन भंडारण क्षमतावाले चावल के गोदाम का भी उदघाटन किया. इसके अलावा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में बेडों की संख्या बढ़ाने, स्कूलों के भवन आदि सहित विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन किया.
17 परियोजनाओं का शिलान्यास
ममता बनर्जी ने कूचबिहार जिले में 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें रसिक बिल मिनी चिड़ियाघर में पक्षी अभ्यारण्य बनाना भी शामिल है. उन्होंने कूचिबहार में मेडिकल कॉलेज भी खोलने की घोषणा की.