नकली नोटों संग तीन छात्र गिरफ्तार
मालदा : अलग-अलग जगहों में अभियान चला कर बैष्णवनगर थाने की पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन स्कूली छात्रों को गिरफ्तार किया. बुधवार रात को पुलिस ने बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के पीटीएस मोड़ से सलीम शेख (19) नामक एक छात्र को गिरफ्तार किया. उसके पास से ढाई लाख रुपये […]
मालदा : अलग-अलग जगहों में अभियान चला कर बैष्णवनगर थाने की पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन स्कूली छात्रों को गिरफ्तार किया. बुधवार रात को पुलिस ने बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के पीटीएस मोड़ से सलीम शेख (19) नामक एक छात्र को गिरफ्तार किया. उसके पास से ढाई लाख रुपये बरामद किये गये.
बरामद नकली नोटों में हजार के 200 नोट व 500 के सौ नोट हैं. वहीं, बुधवार रात को ही 18 माइल इलाके से तीन लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम अजीत मंडल (21) व दुलाल मंडल (19) हैं. रिश्ते में दोनों भाई हैं. इनके पास से 500 के 600 नोट बरामद किये गये. अजित मंडल साउटा मालदा कॉलेज के कला विभाग के तृतीय वर्ष का छात्र है. दुलाल मंडल स्थानीय एक स्कूल में माध्यमिक तक पढ़ाई कर चुका है. वहीं, सलीम शेख ने नौवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है.
लालच देकर तस्करी में लाया
पुलिस व खुफिया सूत्रों के अनुसार, गरीब परिवारों के बच्चों को मोटी रकम का लालच दिखा कर नकली नोटों के तस्करी के काम में करियर के तौर पर लगाया जा रहा है. शॉटकार्ट तरीके से रुपये कमाने के लिए स्कूली बच्चे इस धंधे से जुड़ रहे हैं. इन बच्चों को तो यह पता ही नहीं है कि इस तरह के आपराधिक काम का परिणाम कितना भयावह हो सकता है.