यादवपुर विश्वविद्यालय में होगा दीक्षांत समारोह : राज्यपाल
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह होगा. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. राज्यपाल के बयान के साथ ही विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के शामिल होने या नहीं होने की आशंकाएं खारिज हो […]
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह होगा. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. राज्यपाल के बयान के साथ ही विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के शामिल होने या नहीं होने की आशंकाएं खारिज हो गयी. राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह कैंपस में ही होगा, जो समारोह का बहिष्कार करना चाहते हैं, वे बहिष्कार करें, लेकिन यदि समारोह के दौरान कोई अशांति पैदा करने की कोशिश करेंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि दीक्षांत समारोह कहां होगा. इसे लेकर विगत कई दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. शिक्षा मंत्री या विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया था. बुधवार को राज्यपाल के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती ने विचार-विमर्श भी किया था. शुक्रवार को भी राज्यपाल के साथ श्री चक्रवर्ती ने मुलाकात की. राजभवन में लंबे समय तक विचार-विमर्श के बाद समाधान सूत्र निकल गया. राज्यपाल के बयान के बाद दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी.